बोरी दौड़ में ज्योति, विनीता, मंजू अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महिला सामाजिक संस्था व यूथ क्लब कोटद्वार के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बोरी दौड़ में ज्योति असवाल राधिका कीर्तन मंडली पदमपुर मोटाढांक, विनीता रावत सत्यसांई कीर्तन मंडली गोरखपुर, मंजू शिव शक्ति कीर्तन मंडली शंकर मार्किट ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। रविवार को रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़, बोरी दौड, जलेबी दौड़ व सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती गायत्री भट्ट, विमला शुक्ला, यूथ क्लब कोटद्वार अध्यक्ष सौरव नौडियाल, मंजू जखमोला, पार्षद ऋतु चमोली, पूनम खंतवाल, सिमरन बिष्ट, शांति थापा अध्यक्ष महिला सामाजिक संस्था, गौरव जोशी, सुरजीत गुसाईं, जितेन्द्र डोबरियाल, राजेन्द्र खैरवाल श्रष्टि रावत, अनीता रावत आदि मौजूद थे।