कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद का त्योहार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह की इबादत करते हुए देश में अमन चैन और तरक्की की दुआएं मांगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी।
गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिद्धबली मार्ग स्थित ईद गाह में नमाज अता की। लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाईयां दी। मौलाना बदरूल हसन अंसारी ने ईद की नमाज अदा कराई और लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की। इमाम ने कहा कि कुर्बानी इंसान को त्याग का संदेश देती है। कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। कोटद्वार के साथ ही दुगड्डा, लैंसडौन सहित अन्य क्षेत्रों में भी ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह व मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था।