नियमितीकरण की मांग को लेकर किया कार्य बहिष्कार
चम्पावत। चम्पावत गैस एजेंसी में तैनात संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को सरकार जल्द नियमित करे। शुक्रवार को गैस एजेंसी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुनी के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों ने दो घंटे एजेंसी में कार्य बहिष्कार किया। जिस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एजेंसी में कार्यरत संविदा कर्मियों ने एकजुट होकर नियमितिकरण को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि कई सालों से वह लोग संविदा के तौर पर कार्य कर रहे हैं। साथ ही विभाग में कई पद रिक्त चल रहे हैं। लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। बताया कि अगले साल कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने संविदा कर्मचारियों को पक्का करने की मांग उठाई है। यहां वीरेंद्र सिंह कुंवर, नवीन राम, मुकेश राम, ममता डांगी, प्रमोद रहे।