भ्रष्टाचार में डूबती जा रही है सरकार : किशोर
देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि सरकार व्यवसायियों के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। कोरोना के कारण चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है और इससे परिवहन व्यवसाय को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उपाध्याय का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबती जा रही है। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने सभी व्यवसायों को बंद करने का समय तो कम रखा है लेकिन शराब की दुकानों को 10 बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि सरकार को अन्य व्यवसायों की ओर भी ध्यान देना चाहिए। लेकिन सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। सभी व्यवसाय ठप पड़े हैं सरकार कोई भी आंकलन व्यवसायियों के लिए नहीं कर रही है। कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है। जिससे यात्रा के दौरान परिवहन व्यवसाय करने वालों को काफी समस्या हो रही है। उन्होंने सरकार और राज्यपाल से आग्रह किया है कि एक आंकलन किया जाए कि लॉकडाउन के दौरान कितना नुकसान हुआ है उसकी भरपायी के लिए क्या कर रहे हैं। व्यवसायियों को राहत देने का काम सरकार को करना चाहिए। सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों को लोन में राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 60 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं और बेरोजगारी के कारण ऐसे लोग लगातार आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार किसी की भी मदद नहीं कर रही है। कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबती जा रही है। पीडब्लूडी मे 30 से 40 प्रतिशत धन भ्रष्टाचार में जा रहा है और पीएमजीएसवाई में 60 प्रतिशत पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है जबकि इस 6 प्रतिशत सीधा-सीधा विधायको की जेब में जा रहा है।