बरातघर निर्माण में आठ लाख की अनियमितता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पाबौ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिमतोली में बरातघर निर्माण में आठ लाख की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। विभागीय जांच में बिना इस्टीमेट व एमबी के बरात घर का निर्माण कार्य स्पष्ट हुआ है। बिना नींव डाले 12 कॉलमों में खड़े किए गए बरातघर की छत झुक गई है। निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता व खराब गुणवत्ता पर डीपीआरओ ने वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस भेजकर एक माह के भीतर आठ लाख की धनराशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ एमएम खान ने बताया कि धनराशि जमा नहीं करने पर उक्त तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।
पाबौ विकासखंड के ग्राम पंचायत सिमतोली में राज्यवित्त व चौहदवें वित्त की कुल 12 लाख की लागत से बरातघर बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य में अभी तक आठ लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है। लेकिन, निर्माण के दौरान ही बरातघर की छत झुक गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने मामले की जांच की। डीपीआरओ ने बताया कि जांच में निर्माण कार्य बिना इस्टीमेट व बिना एमबी के पाया गया। जबकि, पंचायत में बिना इस्टीमेट व एमबी के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। निर्माण कार्य में बुनियाद तक नहीं खोदी गई है। भवन को 12 कॉलमों पर खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में आठ लाख की वित्तीय अनियमितता व खराब गुणवत्ता को लेकर पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि नोटिस में एक महीने के भीतर आठ लाख की धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त धनराशि जमा नहीं किए जाने पर तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।