दून में विहिप और बजरंग दल का शौर्य संचलन, बड़ी संख्या में जुटे युवा
देहरादून। भारत माता की जय, जय श्री राम, जय श्री राम के नारों के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य संचलन दून में निकला। इसमें बड़ी संख्या में युवा हिस्सा ले रहे हैं। शौर्य संचलन एमकेपी पीजी कलेज परिसर से शुरू हुआ। शंखनाद और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यह रैली तहसील चौक, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए वापस एमकेपी कलेज परिसर में समाप्त होगी। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। पुलिस रैली के साथ-साथ चल रही है। बजरंग दल से विकास वर्मा लगातार युवाओं से अपील कर रहे हैं कि इस रैली का उद्देश्य शिष्टाचार है। इसलिए कोई भी ऐसे आपत्तिजनक नारे ना लगाए, जिससे किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी को अनुशासन में चलना है। वर्मा ने कहा कि इस रैली के माध्यम से देश और धर्मरक्षा का संदेश देना भी है।