हल्द्वानी में कारगिल दिवस पर वीर नारियों को होगा सम्मान
हल्द्वानी। कारगिल शौर्य दिवस की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बुधवार को तहसील सभागार में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 26 जुलाई को होने वाले आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में कारगिल दिवस पर वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। तहसील परिसर स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार को हुई बैठक में तय किया गया कि नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पार्क में सुबह 10़30 बजे से 11 बजे तक वीर नारियों, पूर्व सैनिक व अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। जिले के कारगिल युद्घ में शहीद हुए वीर जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद एमबीपीजी कलेज स्थित लाल बहादुर शास्त्री सभागार में देश भक्ति गीतों के गायन के साथ ही लोगों को कारगिल इतिहास के बारे में बताया जाएगा। सांस्तिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके बाद शहीदों की वीरांगनाओं, आश्रितों व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।