ब्रेंटफोर्ड ने क्यूपीआर को 2-1 से हराया
चैम्पियनशिप। ब्रेंटफोर्ड व के क्यूपीआर के बीच आज खेले गये सीजन चैम्पियनशिप फुटबॉल मुकाबले में ब्रेंटफोर्ड न क्यूपीआर को 2-1 से पराजित किया।
ब्रेंटफोर्ड टीम की ओर से दो गोल दागे गये। मिडफ़िल्डर वी. जानेल्ट ने 14वें मिनट में पहला गोल दागा। दूसरा गोल स्ट्राइकर आई. टोनो ने 66वें मिनट में किया।
वहीं बात करे क्यूपीआर टीम की तो उसकी ओर से एल. डाइकेस ने 26वें मिनट में एक गोल किया।