हल्द्वानी। पीपल पोखरा गांव में भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट पर तब्दील हो गया। आरोपियों ने भवन स्वामी पर ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फतेहपुर के पीपल पोखरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह मेहरा का कहना है कि उनका अपनी भूमि पर भवन निर्माण कार्य चल रहा है। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र का ही रहने वाला एक परिवार उनके साथ विवाद कर रहा है। आरोपियों के डर से मजदूर काम करने से कतरा रहे हैं। शुक्रवार सुबह आरोपी पति-पत्नी और उनके बेटे ने मौके पर पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट के साथ ईंट, पत्थर और निर्माण कार्य के उपकरणों से हमला बोल दिया। इससे उनके भाई मनमोहन हाथ टूट गया। घटना में उनकी पत्नी के चेहरे पर चोट लग गई। मामले को लेकर दोनों पक्ष मुखानी थाने पहुंच गए। वहां भी आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहरीर सौंपी है। थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।