सनी देओल स्टारर मास एक्शन फिल्म जाट दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. जाट सनी की साउथ डेब्यू फिल्म है, जिसमें सनी का मास एक्शन अवतार दिख रहा है. साउथ फिल्मों के डायरेकटर गोपिचंद मलिनेनी ने सनी को पर्दे पर ऐसे पेश किया है, जो आज तक कोई बॉलीवुड डायरेक्टर नहीं कर पाया है. जाट ने पहले ही दिन कम लेकिन जबरदस्त शुरूआत की है. गदर 2 की सफलता के बाद सनी अब जाट की कामयाबी का स्वाद चख रहे हैं. जाट ने ओपनिंग डे पर कितने कमाए हैं, इसके मेकर्स ने ऑफिशियली आंकड़ा शेयर कर दिया है. जाट ने 10 करोड़ रुपय से ज्यादा की ओपनिंग ली है और इसी के साथ जाट सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है.गदर 2 के बाद से सनी की किस्मत चमक उठी है. गदर 2 से पहले एक्टर के करियर में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म आती रही, लेकिन गदर 2 ने सनी का बॉक्स ऑफिस पर शानदार स्वागत किया था. गदर 2 के डेढ़ साल बाद जाट रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. दर्शकों का फिल्म को लेकर शानदार रिव्यू आ रहा है. जाट ने ओपनिंग डे पर 11.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में जानेंगे कि सनी देओल की फिल्म अब तक की ओपनर फिल्में कौनसी रही हैं.
जाट ने सनी तकरीबन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. महावीर जयंती के मौके पर रिलीज हुई फिल्म जाट को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर अब दम तोड़ती नजर आ रही है. सैकनिल्क के अनुसार, सिकंदर की कमाई करोड़ से लाख में आ गई है, जो साफ बताता है कि ज्यादातर दर्शक सनी देओल की जाट देखने के पहुंचे हैं.
००