बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 6 से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रयोगात्मक परीक्षा आगामी 6 और 7 अगस्त को सम्पन्न होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा ऑनलाइन होगी।
विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग डॉ. मुरलीधर कुशवाहा ने बताया कि बीएससी तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा 2020 ऑनलाईन माध्यम से 6 और 7 अगस्त को सम्पन्न कराई जाएगी। इसलिए सभी छात्र/छात्राओं को वट्सऐप ग्रुप से निश्चित रूप से जुड़कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अनुपस्थित होने पर छात्र/छात्राएं स्वयं ही उत्तरदायी होगें और अलग से परीक्षा कराना असंभव होगा। प्रयोगात्मक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही संपन्न होगी। ऑनलाइन प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय में उपस्थित नहीं होना है।