बीएसएनएल के पास गोदाम में लगी आग, हड़कंप
बागेश्वर। तहसील मार्ग स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप दुकान के नीचे बने एक गोदाम में मंगलवार की सुबह 11 बजे अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं आता देख आसपास के दुकानदार और वहां रह रहे लोग कमरों से बाहर निकल आए और बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान स्थानीय दुकानदार ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी से आग पर काबू पा लिया। ऊर्जा निगम ने भी क्षेत्र की लाइट काट दी। समय पर आग पर काबू पाने से आसपास रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली। अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि जहां आग लगी थी वहां खाली गत्ते रखे थे। इस मौके पर गणेश चंद्र समेत विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।