बीएसएनएल श्रमिकों ने की वेतन भुगतान की मांग —
चम्पावत। बीएसएनएल श्रमिकों का कार्य बहिष्कार 23 वें दिन भी जारी रहा। इन श्रमिकों को बीते 14 माह से वेतन नहीं मिल सका है। इस वजह से श्रमिकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। श्रमिकों ने समस्या को दूर करने के लिए जेटीओ के जरिए डीएम को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को बीएसएनएल के श्रमिकों ने जेटीओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें 14 दिन से वेतन नहीं मिल सका है। इस वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है लॉकडाउन के दौरान सभी श्रमिकों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य किया। लेकिन अब वेतन नहीं देकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य बहिष्कार से कलक्ट्रेट परिसर स्थित लीज लाइन, ब्राड बैंड, ट्रांसमिशन, मीडिया वीटीएस और वीआईपी लाइन के रखरखाव में व्यवधान आने पर इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालों में बसंत बल्लभ जोशी, छत्र सिंह,मथुरा दत्त, दीप जोशी, जगदीश जोशी, भीम सिंह, पीतांबर जोशी, सुरेश जोशी, कृष्णानंद भट्ट, घनश्याम जोशी शामिल रहे।