भीमताल में बीएसएनएल के स्वीत टवर जल्द लगाए जाएं

Spread the love

हल्द्वानी। विधानसभा क्षेत्र में बीएसएनएल के एक दर्जन से अधिक टवर स्वीति के बावजूद अब तक नहीं लग पाए हैं। शुक्रवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस संबंध में बीएसएनएल के जीएम संजय प्रसाद तथा अन्य अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर टवर लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा। विधायक कैड़ा ने बताया कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने ककोड़, पटरानी, कौंता, आम, पदमपुर, बडोन रेंज, अमजड़, डालकन्या, दुदली, अधोड़ा, सुवाकोट, पोखरी, कुण्डलगांव में बीएसएनएल टवर स्वीत किए हैं। जिला प्रशासन ने प्रति टवर दो हजार वर्ग फीट भूमि भी आवंटित कर दी है। लेकिन अब तक टवर लगने का कार्य शुरू तक नहीं हो पाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *