रेरा के खिलाफ किसानो का हस्ताक्षर अभियान
हल्द्वानी। जमीनों की खरीद और बिक्री के लिए लागू किए गए रेरा कानून के विरोध में किसान हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को किसानों ने सीतापुर गौलापार में बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया कि जल्द ही कानून वापस नहीं लिए जाने पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसानो की जमीनों को हड़पने के लिए रेरा कानून को लाया गया है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर ललित जोशी, महेश शर्मा, संध्या डालाकोटी, बलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, मदन सिंह मौजूद रहे।