मलबा आने के चलते क्वारब पुल हुआ बंद

Spread the love

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद की सीमा को जोड़ने वाले क्वारब पुल के पास बीती रात करीब 10 बजे मलवा आ गया। इस वजह से सड़क बंद हो गई। साथ ही पुल को नुकसान भी हुआ है। दरअसल में क्वारब पुल के पास नया पुल बन रहा है। इसके लिए पहाड़ी को काटा जा रहा है। बीती रात यहां पर पहाड़ी के एक हिस्से का मलवा आ गया। जिससे सड़क में यातायात ठप हो गया। जिसके बाद अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को वाया लमगड़ा और वाया रानीखेत भेजा गया। विदित हो की हल्द्वानी से खैरना होते हुए अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों को जोड़ने वाला यह पुल मुख्य है। सूचना पर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर मलबा आने से अवरूद्घ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने यातायात हेतु मार्ग को खोलने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि भारी वाहनों को एक साथ पुल से न भेजा जाय एक-एक कर वाहनों का आवागमन किया जाय। उन्होंने पुल के दोनों तरफ से सुरक्षा कार्मिक तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से आने-जाने वाले वाहनों को यातायात हेतु खैरना-रानीखेत, खुटानी-शहरफाटक-मोतीयापाथर लमगड़ा होते हुए भेजा जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मलबा हटाते समय पूर्ण सावधानी बरती जाय। इस दौरान सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी जे के पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *