गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्रावास व आईटी लैब को बजट मंजूर
चमोली। गोपेश्वर के राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर को माडल महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए स्वागत छात्रावास निर्माण व आईटी लैब निर्माण के लिए 991़20 लाख रुपए की धनराशि स्वीत हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभागान्तर्ग शिक्षा मंत्री ड धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा के उन्नयन और उच्च शिक्षा के लिए संसाधनों की अभिवृद्घि के लिए ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण के लिए इसी मद में 996़ 94 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की है। भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा सरकार शिक्षा के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है बताया प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा विभागान्तर्ग प्रदेश के 20 महाविद्यालयों को माडल महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए तथा 6 महाविद्यालय को कला तथा वाणिज्य संकाय भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीत की है। भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए है।