बजट कटौती का क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने किया विरोध
संवाददाता, अल्मोड़ा। राज्य सरकार द्वारा केबिनेट में क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत को दिये जाने वाले बजट कम करने से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने धौलादेवी ब्लॉक में शनिवार को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेपं सदस्यों ने सरकार द्वारा केबिनेट में लिए फैसले के विरोध में क्षेत्र पंचायत के वित्त में किए गए कटौती को लेकर असहमति व्यक्त की। साथ ही राज्य सरकार से पुरानी व्यवस्था के आधार पर 35, 35 और 30 प्रतिशत ग्राम पंचायत क्षेत्र जिला पंचायत ग्राम पंचायतों को देने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में राज्य सरकार ने 70, 20 और 10 प्रतिशत का तुगलकी फरमान जारी किया है। क्षेत्र पंचायतों का बजट काटकर विकास की धारा से अलग करने की कोशिश की गयी है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस संबंध में जल्द कोई फैसला नहीं लिया तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में क्षेपं सदस्य नेहा बिष्ट, दिनेश जोशी, शेखर पांडे, मेघा कांडपाल, योगेश भट्ट, मंजू नैनवाल, प्रताप बिष्ट, भावना पंत, बिशन भैसोड़ा, खष्टी बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद, मनीष नेगी, दीपा भट्ट, विनीता टम्टा समेत अन्य क्षेपं सदस्य मौजूद रहे।