तेज़ बारिश से भवन की दीवार को क्षति, पड़ोस में ली शरण

Spread the love

अल्मोड़ा। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है। रविवार को तेज बारिश के कारण मुख्यालय के त्यूनरा गोपालधारा और धारानौला में एक-एक आवासीय मकान ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है। आवासीय मकानों में आई बड़ी और गहरी दरारों को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की टीम ने मौका मुआयना किया और इसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को दी है। रविवार की सुबह त्यूनरा गोपालधारा निवासी मंजू अरोड़ा के आवासीय मकान की नींव की बुनियाद बारिश से हिल गई। जिससे नींव की सुरक्षा दीवार पूरी तरह ढह कर भूषण पांडे के खेत में जा गिरी है। जिस कारण आवासीय भवन के सभी कमरों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई। भवन से लगे बेकरी कक्ष का भी पिछला हिस्सा बुरी तरह धंस गया है। वह कभी भी भरभराकर नीचे गिर सकता है। खतरा भांप भवन में रह रहे लोगों ने अपने पड़ोस के एक भवन में शरण ली है। जबकि कमरे को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है। मकान को खतरा पैदा होने के बाद इसकी जानकारी जिले के कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद पालिका की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पालिका के एसआई लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि मकान का बेसमेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और मकान कभी भी भरभराकर नीचे गिर सकता है। सुरक्षा के लिहाज से भवन स्वामी को अन्यत्र शिफ्ट होने की सलाह दी गई है, जबकि आसपास रह रहे लोगों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। भवन स्वामी मंजू अरोड़ा ने बताया कि इस भवन में उनके घर का सामान और बेकरी की मशीनें लगी हुई हैं जिन्हें वहां से हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *