बारिश के साथ बढे सब्जियों के दाम

Spread the love

अल्मोड़ा। बारिश में आवक कम होने से सब्जियों की कीमतों में उछाल आ गया है। नगर में टमाटर का भाव फुटकर बाजार में दोगुना 80 रुपये किलो हो गया है। इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दामों में भी वृद्धि हुई है। जिसके चलते उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। फुटकर बाजार में कुछ दिन पहले तक 40 से 50 रुपये तक बिकने वाला टमाटर अब 80 रुपये किलो पहुंच गया है। आलू भी 50 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी उछाल आने से उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि टमाटर की आवक काफी कम हो रही है और बारिश के चलते सड़कों की भी दिक्कत है इसकी वजह से टमाटर महंगा हो गया है। अल्मोड़ा नगर में आलू 50 रुपया, टमाटर 80 से 100, प्याज 60 रुपया, भिंडी 60, शिमला मिर्च 80 रुपया प्रति किलो तक बिक रही है। इनके अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *