बुजुर्ग ने गटका जहर, मौत
बागेश्वर। जिले में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक पखवाड़े से इसमें एकाएक तेजी आने लगी है। कांडा तहसील के सिमकुना गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गुरुवार की रात जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सीएचसी कांडा लाए। यहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। कांडा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिमकुना ग्राम पंचायत के टाना तोक निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार की रात घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन रात में ही उन्हें कांडा अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी वहां मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। मामले की जांच कमेड़ीदेवी चौकी प्रभारी पूरन चंद्र जोशी को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, अलबत्ता पुलिस जांच में जुट गई है।
पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
कपकोट। थाना क्षेत्र के तहत भयूं गांव की 80 वर्षीया खखोती देवी का पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट नहीं कराई है। मालूम हो कि गुरुवार की सुबह महिला अपने कमरे में मृत मिली थी। ऋषिकेश से छोटे पोते के आने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिली। पोते की शिकायत के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल पाएगा।