श्रीनगर में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
जयन्त प्रतिनिधि ।
श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण का प्रशासन की ओर से चिह्नीकरण का कार्य किया जा रहा है। अभी तक उफल्डा से लेकर श्रीकोट तक करीब 100 से अधिक अतिक्रमण चिह्नित कर दिए गए हैं। तीन-चार दिन में चिह्नीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जाएगा। श्रीनगर में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन की ओर से लंबे समय से कवायद की जा रही है। इस बार श्रीनगर विधायक व मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। जिस पर प्रशासन की ओर से तेजी से अवैध अतिक्रमण को चिह्नित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उफल्डा से लेकर श्रीकोट तक लोगों के गदेरों में भी अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे बरसात के दौरान खतरे का भय बना रहता है। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक अतिक्रमण चिह्नित कर दिए गए हैं। तीन-चार दिन में चिह्नीकरण का काम पूरा होने के बाद श्रीनगर से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस अतिक्रमण में कच्चा एवं पक्का अतिक्रमण शामिल है।