समाज सेवा के लिए भुलाया नहीं जा सकता बौंठियाल का योगदान
भाजपा नेता स्व. मोहनलाल बौंठियाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी के नेता स्व.मोहन लाल बौंठियाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने समाज सेवा में दिए गए बौंठियाल के योगदान को याद किया। कहा कि बौंठियाल ने सदैव सामाजिक हितों को लेकर कार्य किया।
मंगलवार को दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम ऐता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, दैनिक जयन्त के संपादक नागेंद्र उनियाल सहित तमाम भाजपा नेताओं ने स्व.मोहन लाल बौंठियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि मोहन लाल बौंठियाल ने विद्या भारती में रहकर सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना में भी अहम योगदान दिया। साथ ही रामजन्म भूमि आंदोलन व उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही। मोहन लाल बौंठियाल 1958 में बाल स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे। दो वर्ष बाद उन्होंने जनसंघ में प्रवेश किया। 1980 में भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने लगातार संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया। समाज सेवा के लिए दिन गए बौंठियाल को योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पंड़ित राकेश चंद्र लखेड़ा, सत्यप्रकाश थपलिया, प्रवेश नवानी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।