उत्तराखंड में नौकरशाही का बोलबाला हावी: चौंपियन
नैनीताल। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन ने कहा कि उत्तराखंड में अधिकारियों का बोलबाला हावी है। जिससे राज्य के विकास में तेजी नहीं आ रही है। बोले, समुचित व्यवस्था न होने से राज्य के लोग व जनप्रतिनिधि पलायन कर रहे हैं। कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह सहारनपुर से सांसद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कहा संगठन स्तर से उन्हें सहारनपुर कैराना और बिजनौर में किसी एक सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी है। खानपुर से उनकी पत्नी रानी देवयानी विधायकी का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने उत्तराखंड के अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड में मंत्रियों की नाकामी के चलते अधिकारी हावी हैं। प्रदेश में काबिल जनप्रतिनिधियों को मंत्री नहीं बनाया जा रहा। जिसके चलते उत्तराखंड का विकास रुक रहा है। उत्तराखंड में नो वर्क कल्चर हावी हो गया है। कहा कि यहां मंत्री पहाड़ों से चुनाव जीतकर मैदानी क्षेत्रों में पलायन कर रहे हैं। कोई भी मंत्री विधायक बनने के बाद पहाड़ में नहीं रहना चाहता। और न ही पलायन के मुद्दे को विधानसभा में उठाना चाहता है। चौंपियन ने कहा कि गुर्जर समुदाय का इतिहास 1952 से लंदन सरकार की निगरानी में उनके पुस्तकालय में बंद है। वह सांसद बने तो सबसे पहले गुर्जर समुदाय के इतिहास को भारत लाएंगे।