बदरीनाथ हाईवे पर बस के ब्रेक फेल, हादसा टला
नई टिहरी।ाषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर महादेव चट्टी के पास सवारियों से भरी एक बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस में बैठी सवारियों चीखने-चिल्लाने लगे। तभी चालक ने खाई में गिरने से बचाने के लिये बस को पहाड़ी की ओर मोड दिया, जिसके कारण बस हाईवे के किनारे कच्ची मिट्टी के टीले पर चढ़ गई और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक पर जा रुकी। बस के रुकने के बाद उसमें सवार 15 से अधिक सवारियों की जान में जान आई। बुधवार को बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही निजी कंपनी की बस का महादेव चट्टी के निकट अचानक ब्रेक फेल हो गए। सूचना पर बटेलीखाल चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस टीम ने सभी सवारियों की सुरक्षित नीचे उतारकर दूसरे वाहन सेाषिकेश की ओर रवाना किया। बताया सभी सवारी सकुशल हैं।
डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, चालक घायल
देवप्रयाग से छह किमी़ आगे शिवमूर्ति स्थित पुलिया के निकट डीजल से भरा टैंकर पलट गया, जिसमें टैंकर चालक पंकज पुत्र राम सिंह निवासी सहारनपुर यूपी घायल हो गया। पुलिस ने चालक को टैंकर से बाहर निकालकर सीएचसी बागी भिजवाया। टैंकर पलटने से काफी मात्र में डीजल सड़क पर फैल गया। चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल ने बताया कि क्रेन मंगवाकर टैंकर को हटवाकर यातायात को सुचारु किया गया।