रामनगर। उत्तराखंड में खराब मौसम लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश की वजह से पर्वतीय और मैदानी जिलों में रहने वाले लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गईं हैं। नैनीताल में बारिश के बाद भी आज शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ। यात्रियों से भरी बस रामनगर से पाटकोट लेकर जा रही थी, जब बारिश के बाद उफनाए नाले में हादसा हो गया।
रामनगर से पाटकोट यात्रियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस टेड़ा मंदिर के पास बारिश के चलते रपटे में आए ज्यादा पानी के कारण पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार पर आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद 25 यात्रियों और चालक-परिचालक को बस से बाहर निकाला गया।पुलिस ने प्राइवेट वाहनों से यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाया। बस को जेसीबी की मदद से रपटे से बाहर निकाला गया। शुक्रवार दोपहर बाद रामनगर से एक प्राइवेट बस 25 यात्रियों को लेकर पाटकोट के लिए चली। रामनगर में दोपहर बाद से ही बारिश शुरू हो गई थी। बस टेड़ा मंदिर के पीटे ही थी कि रपटे पर अचानक बारिश का पानी तेज बहने लगा। चालक ने रपटे पर बस को आगे बढ़ा दिया।