लोहाघाट डिपो से देहरादून के बाद दिल्ली और गुरुग्राम के लिए बस सेवा शुरू
चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो से देहरादून बस सेवा शुरू होने के बाद अब दिल्ली और गुरुग्राम के लिए बस सेवा शुरू हो गई है। दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बाद लंबी रुट की बसों और उत्तराखंड से बाहर के प्रदेश में बसों का संचालन बंद कर दिया था। गुरुवार को रोडवेज के एसएसआई मंजुल कुमार ने दिल्ली और गुरुग्राम के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया। एसएसआई ने बताया कि देहरादून बस सेवा शुरू करने के बाद अब दिल्ली के लिए दो बस और गुरुग्राम के लिए दो बस का संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दिल्ली की पहली बस में 22 और दूसरी में 19 यात्री, गुरुग्राम में 12 और देहरादून में 32 सवारियां हुई। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों में बस सेवा को बंद कर दिया गया था। जिसे अब शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से काशीपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, ऋषिकेष और बरेली के लिए बसों का नियमित संचालन किया जाएगा।