ईडा मोटर मार्ग में झाड़ियों का नहीं हुआ कटान

Spread the love

अल्मोड़ा। ईडा मोटर मार्ग में झाड़ियों का कटान नहीं हुआ है। नालियों की सफाई नहीं होने से कलमठ बंद पड़े हैं। एडीबी के तहत निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े हुए हैं। झाड़ियों की कटाई सिर्फ नाममात्र की ही हुई है।लोनिवि नाली से पांच मीटर भूमि को अपना मानती है। ऐसे में इन जगहों की सफाई की जिम्मेदारी भी लोनिवि की ही बनती है, लेकिन द्वाराहाट के ईडा मोटर मार्ग पर पटरी की नाम मात्र सफाई हुई है। नालियों के बाद की झाड़ियां जस की तस बनी हुई हैं। नालियों की सफाई न होने से कलमठ बंद पड़े हैं। एडीबी के तहत पिछले वर्षों में हुए निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े हैं। दीवारें टूटी पड़ी हैं और डिफैक्ट कटिंग भी कई जगह परघ् छोड़ दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों के किनारे की झाड़ियों में जंगली जानवरों का अड्डा बन गई हैं। लोनिवि रानीखेत के जेई सुरेश कुमार ने बताया कि दो महीने पहले झाड़ियों का कटान किया गया था। जिन-जिन जगहों पर झाड़ियां रह गई हैं। उनका भी कटान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *