कारोबारियों-क्रशर स्वामियों में 15 दिन बाद बनी सहमति
चम्पावत। शारदा खनन के कारोबारियों और क्रशर संचालकों की 15 दिनों से उपखनिज माल खरीदने को लेकर चल रही अनबन बैठक के बाद सुलझ गई है। अब सोमवार से कारोबारी खनिज की निकासी करेंगे और 61 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से क्रशर में माल डालेंगे। शुक्रवार को गांधी मैदान में शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आंनद सिंह महर की अध्यक्षता में खनन कारोबारियों की बैठक हुई। हालांकि किसी कारणवश क्रशर संचालक नहीं आ सके थे। लेकिन कारोबारियों ने आपसी सहमति बनाकर क्रशर संचालकों को फोन पर बताया वह लोग 61 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से क्रशर में माल डालेंगे। जिसे क्रशर संचालकों ने स्वीकार कर लिया है। सहमति के बाद शारदा के सैकड़ों खनन कारोबारियों और मजदूरों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष महर ने कहा डिमांड के आधार पर खनन सामग्री का आवागमन सुचारू है। पुराने तय रेट 61 रुपये प्रति कुंतल के आधार पर ही सोमवार से क्रशर में खनन कारोबारी माल गिराएंगे। हालांकि यूनियन में चल रहे दो धड़ों में कई लोग अब भी इस समाधान से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। यहां अशोक मुरारी, जगदीश चंद्र, मनी चंद्र, सागर खुल्लर, विकास शर्मा, योगेश जोशी, दीपक पचौली, अमन ठाकुर रहे।