उत्तराखंड

पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के नाम पर 18़30 लाख हड़पे, 2 महिलाओं समेत पांचपर केस दर्ज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। हायर एजुकेशन के लिए विदेश भेजने के नाम पर एक युवती से 18़30 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के टांडा धनौरी मुस्तकम निवासी भगवंत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि उसने वर्ष 2020 में अपनी बेटी करमजीत कौर को हायर एजुकेशन के लिए कनाडा भेजने के लिए अपने दूर के रिश्तेदार व बेटे के मित्र मनकीरत सिंह पुत्र सुलविन्दर सिंह निवासी पईपुरा थाना बिलासपुर व गुरजिन्दर सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी ग्राम विशनपुरी थाना खजुरिया जिला-सगपुर से बात की। दोनों ने अपने मित्र गुरबाज सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी मशबरगज थाना-खजुरिया जिला रामपुर स्वामी फ्लाई ओवरसीज रुद्रपुर से बात करवाई। यहां फ्लाई ओवरसीज की स्वामी करमजीत कौर व उसके पति बलवंत सिंह ने झांसे में लेकर अलग-अलग किस्तों में 18़30 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद 28 अगस्त 2021 को उसकी बेटी करमजीत कौर को कनाडा भेजा गया। जैसे ही उसकी बेटी कनाडा एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछने पर पता चला आरोपियों ने जिस यूनिवर्सिटी में बेटी को भेजा था वहां करमजीत की ना तो फीस जमा थी और ना ही कनाडा की जीआईसी फीस जमा की गई थी। वहां पर पीड़ित भगवंत के साले की बेटी ने अपनी जमानत पर उसकी करमजीत को रिहा करवाया। उसे मामले की सुनवाई तक अपने घर रखा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!