कारोबारी की दुकान में करंट लगने से मौत
हल्द्वानी। रामनगर के ट्रांसपोर्टनगर में टायर की दुकान में काम करने के दौरान शर्ट सर्किट होने पर दुकान स्वामी को करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर में मोहल्ला खताड़ी निवासी शुऐब खान (55) की सूफी टायर के नाम दुकान है। शनिवार को दोपहर में वह घर से भोजन के बाद वह दुकान पर पहुंचे। इस समय बारिश हो रही थी। दुकान में पहुंचते ही उन्होंने काम करने के लिए बिजली का स्विच अन किया। इससे शर्ट सर्किट हो गया। शर्ट सर्किट होने पर उन्हें करंट लग गया। वह झुलस गए। आनन-फानन में आसपास के लोग उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए काशीपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं कारोबारी की मौत पर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट नगर के अध्यक्ष जावेद खान, सभासद रुबीना सैफी, ड. जफर सैफी, प्रधान प्रतिनिधि हाजी शकील अहमद अंसारी आदि ने शोक व्यक्त किया है।