बच्चों को यातायात के नियम बताए
हल्द्वानी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें नैब के बच्चों को सड़क सुरक्षा विषय के बारे में जानकारी दी गई। शनिवार को गौलापार स्थित नैब में आयोजित शिविर में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेटध्सिविल जज जूनियर डिवीजन सचिव तहसील विधिक सेवा समिति कुमारी अल्का एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उमा भंडारी (अध्यक्ष सुनिधि विकास समिति) पहुंचीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। बच्चों ने संकल्प गीत गाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उमा भंडारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के विषय में विस्तार से बच्चों को बताया। सचिव कुमारी अल्का ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। बच्चों को रोड पर चलने वाले, वाहन चलाने तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करने के बारे में बताया। यहां अधिवक्ता गुलशन जहां, रोहित पाठक, ललित जोशी, वैभव शर्मा आदि मौजूद रहे।