उपचुनाव : चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड के दिशा-निर्देश पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के नगर पालिका पौड़ी के वार्ड संख्या-11 में सभासद के उपचुनाव में चार उम्मीदवारों में नामांकन किया है। रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि शुक्रवार को शाम पांच बजे तक चार लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए।
रिटर्निंग ऑफिसर/तहसीलदार ने कहा कि उम्मीदवार दलीप, योगेश, अजयपाल सिंह, गौरव कुमार द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया है। उन्होंने कहा कि 28 मई, 2022 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 29 मई को नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 12 जून को मतदान और 14 जून को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की सभी औपचारिकताएं तहसील कार्यालय पौड़ी से की जा रही हैं।