कैबिनेट मंत्री ने किया मंदिर का भूमि पूजन

Spread the love

रुद्रपुर। नगर के वार्ड सात स्थित पुरातन शिव मंदिर के पुराने भवन के स्थान पर नए भवन के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम से पूर्व पंडित श्रीकांत ने विधिवत मंत्रोच्चारण हवन करते हुए मंत्रोचारित 11 ईंटों को शिलान्यास के लिए नींव में स्थापित कराया गया। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ने कहा श्री शिव मंदिर के भवन के नवनिर्माण के लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा भगवान की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से भी मंदिर में सहयोग का आह्वान किया। कहा भव्य मंदिर का निर्माण अति शीघ्र संपन्न हो जाएगा। जिसके लिए लगभग 20 लाख की धनराशि उपलब्ध है। लेकिन एक करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से मंदिर निर्माण का अनुमान है। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, राजेश गुंबर, राजीव पपनेजा, सुनील जैन, प्रवीण भगत, रामअवतार गुप्ता, जगदीश गुप्ता, संजीव नागपाल, विकास तनेजा, केवल अरोरा, शशांक त्यागी, मोती खेड़ा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *