काबीना मंत्री डॉ. रावत ने किया राइंका गंगाऊं के भवन का शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैंण क्षेत्र के गंगाऊँ में राजकीय इंटर कॉलेज भवन का शिलान्यास किया। काबीना मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज जसपुर का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के हितों में लगातार सरकार कार्य कर रही है। छात्रों को सुविधा हेतु हर स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ ही विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे वह अपना हुनर दिखाकर जीत हासिल कर सकेंगे।
इस मौके पर काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले, जिससे घर में ही रहकर स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि भविष्य में कुछ बनना है तो उसके लिए पढ़ाई जरूरी है, जिससे मुकाम हासिल कर सकेंगे। पठन-पाठन के साथ ही अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। मंत्री ने गंगाऊ में लोगों से मुलाकात कर वैक्सीनेशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें। काबीना मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव को विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है। विधानसभा श्रीनगर के ग्राम पंचायतों में एक-एक पुस्तकालय खोले जाएंगे। साथ ही उन्होंने महिलाओं को घस्यारी किट की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की बात कही।