कैबिनेट मंत्री पांडेय ने की कोरोना से जंग जीते लोगों से मुलाकात
चम्पावत। कोविड के जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कोरोना से जंग जीते लोगों के साथ मुलाकात कर अनुभव साझा किए। उन्होंने लोगों के जज्बे की सराहना करते हुए उनके अनुभवों से सीख लेने की बात कही। कहा कि जज्बे के दम पर कोरोना जैसी घातक बीमारी से जंग जीती जा सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य, पुलिस, पर्यावरण मित्र और राजस्व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने टनकपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आपसी समन्वय बनाते हुए कोरोना से मुकाबला करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार की गई दवाई की किट वार्ड संख्या चार और पांच के बीएलओ को वितरित करने के लिए दी। उन्होंने लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार करने के लिए पूरी तैयारियां की गई है। बताया कि सभी कोविड केयर सेंटर में बेड, ऑक्सीजन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, सीईओ आरसी पुरोहित, सीओ अविनाश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद पाठक आदि मौजूद रहे।