कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरकी पैड़ी से वीरभद्र महादेव मंदिर तक निकाली संकल्प कांवड़ यात्रा

Spread the love

हरिद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखाा आर्य ने शिवरात्रि के अवसर पर हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन एवं आरती कर देश प्रदेश की सुख समृद्घि के लिए प्रार्थना की और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत वर्ष 2025 तक उत्तराखंड में बाल लिंगानुपात को प्रति 1000 बालकों पर 1000 बालिकाएं करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ ’’मुझे भी जन्म लेने दो’’-’’शिव के माह में शक्ति का संकल्प’’ कांवड़ यात्रा का शुभारम किया तथा स्वयं यात्रा की अगुवाई करते हुये सैकड़ों महिला कावंड़ियों के साथ हरकी पैड़ी से गंगा जल ले जाकराषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मन्दिर में जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि भोलेनाथ ने यह सन्देश दिया है कि शक्ति के बिना वह अधूरे हैं और शक्ति शिव के बिना अधूरी है। उन्होंने कहा कि कन्याओं को भी जन्म लेने का अधिकार है। उन्हें जन्म लेने देना चाहिये और सबको कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ संकल्प लेना चाहिये तथा दूसरों को बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ’’मुझे भी जन्म लेने दो’’-’’शिव के माह में शक्ति का संकल्प’’, उत्तराखण्ड को देवभूमि के अतिरिक्त देवियों की भूमि बनाने की ओर अग्रसर करेगा और लोगों की मानसिकता में भी परिवर्तन लायेगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जन-जागरूकता के माध्यम से इस ओर निरन्तर कार्य कर रहा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार ने बेटियों को पढ़ाने तथा बचाने का संकल्प लिया है और उत्तराखण्ड की रजत जयन्ती के अवसर पर राज्य में लिंगानुपात समान होगा। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव उत्तराखण्ड, हरिचन्द्र सेमवाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अखाड़ा परिषद व मंसादेवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि, जूना अखाड़ा के सचिव श्री महन्त महेशपुरी, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, आचार्य अमित कौशिक, भोला शास्त्री, विदित शर्मा, आकाश भाटी, बाल विकास विभाग के उप निदेशक एस़के़सिंह एवं विक्रम सिंह, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, बाल विकास अधिकारी गीता सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *