कैडेट्स को किया सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित
क्रास गब्बर सिंह कैंप में आयोजित शिविर का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: 31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी हरिद्वार, रूड़की ग्रुप की ओर से आयोजित दस दिवसीय एनसीसी शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान कैडेट्स को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया।
क्रास गब्बर सिंह कैंप में आयोजित कार्यक्रम में कैडेट्स ने सुबह के समय योगाभ्यास किया। भारतीय स्वाभिमान न्यास पतंजलि कोटद्वार की सदस्य रश्मि केडियाल ने कैडेट्स को योग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। रजनी अग्रवाल ने कैडेट्स को योग आसन व प्राणायाम के लाभ बताए। कैंप कमांडेट कर्नल पीएस सिकरवार ने कैंप के समापन की घोषणा कि। दस दिवसीय कैंप में कैडेट्स को मेप रीडिंग सहित आपदा प्रबंधन की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई थी। इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेट कर्नल डीबी राना, सूबेदार मेजर एसबी गुरुंग, ट्र्रेंनग जेसीओ सूबेदार आरबी गुरुंग, एसओ संतोष कुमार भट्ट, पीएस शशिकांत धीमान, विनोद कुमार, आशा सिंह आदि मौजूद रहे।