गडोली व तमलाग गांव में लगाया पिंजरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद मुख्यालय में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीते शुक्रवार व शनिवार को शिक्षा विभाग के पास एक साथ दो गुलदार दिखाई देने के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त करने के साथ ही पिंजरा लगाने की अनुमति के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ को पत्र लिखा गया है। वहीं, शहर के गडोली व तमलाग गांव में गुलदार पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया गया है।
बीते शुक्रवार व शनिवार को शिक्षा विभाग के पास शिवकुटी मोहल्ले में एक साथ दो गुलदार दिखने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद हरकत में आते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही विधायक राजकुमार पोरी, डीएम डा. आशीष चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने गुलदार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद गुलदार प्रभावित क्षेत्र में झाड़ियों का कटान व वाहनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पौड़ी नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में टीम लगातार गश्त कर रही है। यहां पर पिंजरा लगाने की अनुमति के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ को पत्र लिखा गया है।