जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाता मल्ला स्थित एक गौशाला में सोमवार देर रात आग लग गई। घटना में से एक बछड़े की झुलसकर मौत हो गई।
हल्दूखाता मल्ला निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि उन्होंने अपने घर के समीप गौशाला बनाई हुई है। मंगलवार सुबह जब वह दूध निकालने के लिए पहुंची तो उन्होंने देखा की गौशाला पूरी तरह जलकर खाक पड़ी है। साथ ही गौशाला में बंधा गाय का बछड़ा झुलस गया था। बताया कि उनकी गौशाला में किसी तरह आग लगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, सोमवार शाम देवी रोड भारद्वाज कालोनी निवासी रेनू बिष्ट की गौशाला में आग लग गई थी। घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों व आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी नरेंद्र दत्त ने बताया कि शार्ट सर्किट होने से गौशाला में रखे भूसे ने आग पकड़ ली थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ।