उत्तराखंड राज्य की बेहतरी के लिए आगे आने का आह्वान
देहरादून। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति, उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम, फेडरेशन अफ उत्तराखंड एंटरप्रेन्योर्स व हिमालयन एग्रो की ओर से शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश में स्वरोजगार और किसानों की आय में बढ़ोतरी के मुद्द को लेकर चर्चा की गई। सभी ने उत्तराखंड राज्य की बेहतरी के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम के संस्थापक जगदीश भट्ट ने की। बैठक में उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसायिक खेती, महिलाओं के कौशल विकास, युवाओं को स्वरोजगार में मार्गदर्शन और जागरूक करने, उत्तराखंड के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने, उत्तराखंड के किसानों की आय में बढ़ोतरी करने जैसे मुद्दों पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों ने गंभीरता से चर्चा की। साथ ही समाधान भी बताया। इस अवसर पर जगदीश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम ने उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी के साथ हुई बर्बरता और उसके बाद उत्तराखंड की बेटी की हत्या के इंसाफ के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन फाइल किया है। किरण नेगी उत्तराखंड की बेटी थी और उसे इंसाफ मिलना चाहिए। इस दौरान उत्तराखंड बचाओ आंदोलन टीम के वरिष्ठ सदस्य ओमकार सिंह कोली, हरीश खुल्बे, ड दिव्या नेगी घई, रुद्रप्रयाग से आशीष उनियाल, चमोली से प्रदीप सिंह नेगी, हरिद्वार से प्रदीप अधिकारी, उत्तरकाशी से आकाश नाथ, विकास कुमार आदि मौजूद थे।