उत्तराखंड

पांच कक्षाओं के संचालन के लिए मात्र एक शिक्षक की तैनाती

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विकासनगर। चकराता ब्लक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रड़ू में शिक्षकों की कमी से बच्चों के भविष्य निर्माण के आड़े आ रही है। 27 छात्र संख्या वाले इस विद्यालय में पांच कक्षाओं के संचालन के लिए मात्र एक ही शिक्षक की तैनाती की गई है। शिक्षक के अवकाश लेने या प्रशासनिक कार्यों के लिए बाहर जाने पर विद्यालय पर ताला लटकाना पड़ता है। अभिभावकों ने विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। यूं तो सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के दावे अधिकारियों से लेकर सरकार तक करती रहती है। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल जुदा है। सबसे अधिक खस्ताहालत प्राथमिक शिक्षा की है। आलम यह है कि कई प्राथमिक विद्यालयों के भवन जर्जर हो चुके हैं, जबकि कई विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती नहीं है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी अब सामान्य बात हो गई है। सरकार की इसी लापरवाही का खामियाजा प्राथमिक विद्यालय रड़ू में अध्ययनरत नौनिहाल भुगत रहे हैं। जहां मात्र एक शिक्षक के सहारे अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य संवरने की बेमानी उम्मीद कर रहे हैं। ग्राम प्रधान अशोक कुमार, ग्रामीण प्रताप सिंह, स्वराज सिंह, प्रेम सिंह ने बताया कि दो साल पूर्व यहां तैनात दूसरे शिक्षक का तबादला हो गया था, जिसके बाद से विभागीय अधिकारियों ने दूसरा शिक्षक नहीं भेजा है। कहा कि विद्यालय में तैनात शिक्षक की अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी है, जिसके चलते उन्हें कई बार अवकाश लेना पड़ता है। इसके साथ ही कई बार शिक्षक को प्रशिक्षण समेत प्रशासनिक कार्यों के लिए ब्लक और जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। ऐसे में विद्यालय पर ताला लगाना मजबूरी हो जाती है। अभिभावकों ने कहा कि एक शिक्षक के सहारे पांच कक्षाओं का संचालन मुश्किल है। इससे उनके बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। लिहाजा विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की जानी चाहिए। उधर, खंड शिक्षाधिकारी पूजा नेगी दानू ने बताया कि ब्लक की शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त किया जा रहा है, एकल विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!