पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 25 अगस्त को देहरादून पहुंचने का आह्वान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा इकाई कीर्तिनगर की 25 अगस्त को विधानसटभा घेराव हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संदीप मैठाणी ने मोर्चा के सभी सदस्यों से कहा कि प्रदेश कार्यकरिणी के आह्वान पर 25 अगस्त को राज्य के समस्त कर्मचारियों के द्वारा अपने सुखद भविष्य हेतु व अपने संवैधानिक अधिकार पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधानसभा घेराव का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में देहरादून पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव उनियाल ने जिले के साथ -साथ ब्लॉक के समस्त कार्मिकों से पेंशन बहाली कार्यक्रम में जरूर प्रतिभाग करने की अपील की। बैठक में मुख्य संरक्षक सतीश बलूनी, रमेश नेगी, बलबीर सिंह, दीपक मियां, विनय रावत आदि मौजूद रहे।