कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान

Spread the love

 

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत कांग्रेस की बैठक ज्वालापुर में हुई। बैठक में बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गयी। वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक का संचालन करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करें। जिलाध्यक्ष ग्रामीण राजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। अब समय आ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर केंद्र से भाजपा सरकार के उखाड़ देंकने काम करेंगे। बैठक में पूनम भगत, ज्वालापुर अध्यक्ष अंकित चौहान, नईम कुरैशी, प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा, राजवीर चौहान, राधे जायसवाल, तेलूराम, ब्लक अध्यक्ष भगवानपुर रूप चौधरी, अमित नौटियाल, वीएस तोलियान, नेपाल सिंह, शौकत अली, अशोक उपाध्याय, महेन्द्र भट्ट, वीरेंद्र उपाध्याय, महेन्द्र गुप्ता, हरजीत सिंह, भरत सिंह, अनिल तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *