कोटद्वार-पौड़ी

दून कूच कर रहे किसानों का रोका, टोल प्लाजा पर धरना

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। देहरादून कूच कर रहे भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर रोके जाने को लेकर हंगामा किया। देहरादून जाने की जिद पर अड़े कार्यकर्ताओं की षि मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात का समय तय होने पर किसान शांत हुए, जिसके बाद धरना खत्म कर वे वापस लौट गए। शनिवार को किसान सेना से जुड़े कार्यकर्ता देहरादून के लिए रवाना हुए। सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने की बात कहकर रवाना हो रहे कार्यकर्ताओं को प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर रोक लिया। टोल प्लाजा पर रोकने से नाराज किसान सेना के कार्यकर्ता मौके पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बरसात के सीजन में हुए नुकसान का काफी कम मुआवजा दिया गया था, उसको अधिक करने की आवश्यकता है। आपदा के समय का छह माह का विद्युत बिल माफ करने की घोषणा की गई थी लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। जनवरी माह में हुई ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल नष्ट हो गई, उसका अभी तक सर्वे नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि गुडमंडी मंगलौर मार्ग संकरा है, ऐसे में दुर्घटनाएं का भय बना रहता है। मांग की कि सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए। मौके पर मौजूद एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ शांतनु पराशर, एसओ बहादराबाद नरेश राठौर ने उन्हें समझाना चाहा लेकिन वे नहीं माने। उसके बाद षि मंत्री सुबोध उनियाल से संपर्क साधा गया। षि मंत्री के किसानों को रविवार को मुलाकात का समय देने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना शांत किया। धरने पर भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार, साजिद अली, मोहम्मद समी, आरिफ साबरी हाफिज, मोहम्मद इरफान, फरमान, जावेद, कादिर, मो़ वली, नईम, गुड्डू अंसारी, मो़ मुर्सलीन, आरिफ, अबरार, वसीम, शब्बू मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!