जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर निगम के सफाई कर्मियों सहित समस्त कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए अलग से कैंप लगाने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन भेजा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजे ज्ञापन में महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। महामारी की ऐसी विकट परिस्थिति में भी नगर निगम के स्वच्छता कर्मी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मियों सहित समस्त कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए निगम परिसर में अलग से कैंप लगाया जाना चाहिए। ताकि कर्मचारी वैक्सीन लगा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम के प्रत्येक वार्डो में बुखार, खांसी एवं जुकाम की शिकायतें मिल रही है, जिससे जनमानस में भय का माहौल बना हुआ है, ऐसी विकट स्थिति से निबटने के लिए प्रत्येक वार्डो में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाकर जांच करनी जरूरी है। ताकि लोगों को समय से उपचार मिल सके।