चमोली के गौचर की दम्पति नये वर्ष पर रूबरू हुए प्रधानमंत्री से
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ निकाय तथा लाभार्थी आधारित निर्माण घटक अंतर्गत निर्मित आवासों में से सर्वश्रेष्ठ निर्मित आवास के लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शुक्रवार को संयुक्त सचिव एवं मिशन डायरेक्टर (एचएफए) आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए पुरस्कृत किया गया। लाभार्थी आधारित निर्माण घटक अन्तर्गत निर्मित आवासों में से सर्वश्रेष्ठ निर्मित आवास की कैटेगिरी में उत्तराखंड राज्य से चयनित गौचर, अगस्तमुनि तथा विकासनगर के एक-एक दंपति परिवार को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ लेने वाले नगर पालिका गौचऱ निवासी रीना बिष्ट एवं उनके पति सफर सिंह बिष्ट को नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का तोहफा मिला। गौचर निवासी इस दंपति परिवार को पीएम आवास के तहत अच्छा घर बनाने के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने दंपती परिवार को वर्चुअली शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। पहले योजना का लाभ लेना और अब प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित होकर दंपती परिवार खुश है। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलाजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीएसी-इंडिया) के अंतर्गत वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रधानमंत्री उन लाभार्थियों से भी रूबरू हुए जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ लेकर अच्छे घर बनाकर मिसाल पेश की है। कार्यक्रम में दंपति परिवार को सम्मानित करने के लिए कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी में बुलाया गया था। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक घर खरीदने वालों की बुरी हालत हुआ करती थी। घर के सपने को साकार करना मुश्किल काम था। पैसा दे देने पर भी मकान नहीं मिलता था। मकान खरीदने वाला पैसा चुका देता था और घर मिलने का इंतजार करता रहता था। मगर हमारी सरकार ने इस रवैये को बदल दिया है।