योजनाओं के प्रसार के लिए ब्लाक स्तर पर लगे शिविर
चमोली। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के डाटा बेस तैयार करने के लिए ई-पोर्टल के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली। बैठक में कहा गया कि श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए और योजनाओं के प्रसार के लिए प्रत्येक विकासखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निरूशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। जिससे पंजीत श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत दो लाख तक के बीमा का लाभ मिल सके। जिसमें मिड डे मील, षि एवं भूमिधर मजदूर, मटुवारे, घरेलू नौकर, लघु दुकानदार, ठेला, मनरेगा मजदूर, फेरी वाले सहित जिनकी आय 15 हजार मासिक से कम है, उनका पंजीकरण किया जाएगा। यह डाटा केंद्रीय श्रम मंत्रालय को उपलब्ध कराना है। श्रम पर्वतन अधिकारी जयपाल भेंटवाल ने बताया कि दिसंबर तक सभी असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर डीडीओ सुमन राणा, डीईओ आशुतोष भंडारी, सीडीपीओ शौएब हुसैन, सहायक मत्स्य निदेशक जगदंबा कुमार सहित नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।