नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के साथ शिविर संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
समापन समारोह का शुभारंभ महापौर हेमलता नेगी, अति विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश थपलियाल, प्रकाश कोठारी व पुष्पा धस्माना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवाण ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यों का निरीक्षण जिला समन्वयक परितोष रावत एवं मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने किया और स्वयंसेवियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें एनएसएस के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने कहा कि शिविर में स्वयं सेवियों ने जो कुछ सीखा उसको अपने जीवन में भी उतारें, तभी कैम्प सफल हो पाएगा। शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कैम्प कमांडर हर्षिता नेगी सहित सभी स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी प्राची भट्ट को चुना गया। इस मौके पर जनार्दन ध्यानी, पार्षद राकेश बिष्ट, प्रधानाचार्य मंजु रावत, सह कार्यक्रम अधिकारी भावना पांडे, विनीता जोशी, सावित्री रावत, ऋतु थपलियाल, सुमन लता, वीना शर्मा, पीतांबरी रावत, हिमानी बहुगुणा, उषा रावत, हेमलता बडोला, अर्चना कंडवाल आदि मौजूद रहे।