नगर पंचायत शक्तिगढ़ में शिविर का आयोजन
रुद्रपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर पंचायत शक्तिगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों के स्टल लगाए गए। शिविर में पहुंचकर दर्जनों लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। सोमवार को नगर पंचायत शक्तिगढ़ में राजस्व, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित कई सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए। इस दौरान शिविर में पहुंचे दर्जनों लोगों को केंद्र एवं राज्य की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 56 लोगों का स्वास्थ्य चेकअप, 43 आयुष्मान कार्ड, 10 शौचालय के आवेदन, 12 गैस सिलेंडर के आवेदन सहित महिला समूह का गठन और पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत लोन का वितरण किया गया। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली ने बताया कि भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी और लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी देने के साथ लाभान्वित कर उन्हें जागरूक करना है। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट, मेडिकल अफिसर पंकज जोशी, देवेंद्र प्रसाद, विकास पाठक, जीवन सिंह, दीपा मंडल, पूजा राय, गीता मजूमदार, भागीरथी लाल, प्रमोद कुमार, दीप्ति मल्लिक, मनोज सरकार, सांसद प्रतिनिधि कार्तिक राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, निवर्तमान नगर अध्यक्ष सुनील, विश्वास, गोविंद सरकार, देवाशीष पोद्दार, सुमित मंडल, विशाल विश्वास, अंकित दास, रेखा राय, अमर पाल सहित अन्य मौजूद रहे।